
E9 News, चंडीगढ़ (ब्यूरो) प्रेमी और प्रेमिका के प्यार के चक्कर में लड़के की बहन को पुलिस का टॉर्चर झेलना पड़ा। लड़की का आरोप है कि पुलिस ने उससे मारपीट की और उसे करंट भी लगाया। लड़की ने अब एसएसपी मोहाली को इसकी शिकायत ईमेल से की है। उसने बताया कि उसका नाबालिग भाई एक महीने पहले एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था। भाई की इस करतूत का खामियाजा अब लड़की को भुगतना पड़ रहा है। जब उसने पुलिस की शिकायत डीएसपी से की तो इस बात से तिलमिलाए पुलिसकर्मी उसे तंग करने लगे। पीड़िता ने बताया कि एएसआई बार-बार उसके घर पर पूछताछ करने के लिए आता था। इस कारण मकान मालिकों ने घर खाली करवा दिया।
पैरों में लगाया करंट, बेहोश होने के बाद फेंकाः पीड़ित ने बताया थर्ड डिग्री टॉर्चर से वह बेहोश हो गई। पुलिस कर्मी उसे सिविल अस्पताल फेज-6 ले गए, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जीएमसीएच 32 में रेफर कर दिया। रात को जब उसे होश आया तो पुलिसकर्मी उसे फेज-5 की मार्केट के पास फेंककर चले गए। एसपी ने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच की जाएगी। अगर किसी पुलिसकर्मी की इसमें गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत