
E9 News जालंधर,.मनु सभ्रवाल. कपूरथला रोड स्थित न्यू गौतम में किरायदार महिला नीतू पत्नी संजू ने किसी परेशानी के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला के मकान मालिक पारस ने जब अपनी किरायेदार महिला को फंदे पर लटकते देखा तो उसने तुरन्त पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव को अपने कब्जे में कार्रवाई शुरू कर दी है.
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही