April 26, 2025

E9 News

Search for the Truth

फाईनेंसर और उसके बेटे को साजिश रचने के लिए पुलिस ने धरा

E9 News, सोलन (कीर्ति) सोलन के फाइनेंसर और उसके बेटे ने शहर के जाने माने व्यवसाई को फंसाने के लिए एक खतरनाक किडनैपिंग की साजिश रची | साजिश के तहत फईनेसर ने खुद का ही अपहरण करवाया अपहरण की वारदात को सत्य साबित करने के लिए करीबन छे किरदारों का सहारा लिया गया जिसके तहत एक पात्र द्वारा पहले फोन पर खुद को ही धमकियां दिलवाई और उस धमकी को रिकोर्ड कर न्यायालय में पेश किया उसके बाद चार किरदारो द्वारा अपने घर से बेटे का और अपना झूठा अपहरण करवाया और सी सी टी वी फूटेज में कुछ नकाब पोश जब उनका अपहरण कर रहे थे उसे सबूत के सामने पेश किया गया और शहर के व्यापारी पर इलज़ाम लगाया कि व्यापारी उने उनकी किडनैपिंग 15 करोड़ के लेनदेन को लेकर करने की कोशिश की |
पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच की फोन कॉल्स को भी खंगाला फाईनेंसर के चालक और कार्यालय के कर्मचारियों से भी कड़ी पूछताछ की | तब एक फोन नम्बर पुलिस के हाथ लगा वो नम्बर सोलन का निकला इस किरदार को फाईनेंसर से धमकी देने का काम सौंपा था जिस ने यह कबूल किया कि फाईनेंसर ने ही उस से खुद को धमकी दिलवाई थी | बस फिर क्या था पुलिस की शक की सूई फाइनेंसर की तरफ घूम गई और जब जांच की तो सभी परतें एक एक करके खुलने लगी और फोन डिटेल से उन आरोपियों को भी पुलिस ने जींद से धरदबोचा जिन्होंने फाएनेंसर के कहने पर फाईनेंसर और उसके बेटे का अपहरण किया और कार पर गोली चलाई थी | जिला पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया की फाईनेंसर और उसके बेटे को साजिश रचने और पुलिस को गुमराह करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है जिनसे अभी पूछताछ जारी है।