April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

फ्लिपकार्ट ने एंप्लॉयी पद्मिनी पगाडला को बनाया एक दिन का सीईओ

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) गुरुवार को फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने एक दिन के लिए अपने पद पर पद्मिनी पगाडला को जगह दी है। फ्लिपकार्ट ने यह फैसला, अपने 10 साल पूरे होने पर एंप्लॉयीज को एक दिन के लिए कंपनी का सीईओ बनने का अवसर दिया है। फ्लिकार्ट ने इसे ‘बिग10′ का नाम दिया है। इसके पीछे उद्देश्य एंप्लॉयीज को यह एहसास कराना है कि सीईओ बन कर कैसा लगता है। सीईओ फॉर ए डे’ हैशटैग के साथ फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने ट्वीट कर बताया कि, वह एक दिन के लिए अपना पद कंपनी की एंप्लॉयी पद्मिनी पगाडला के लिए छोड़ रहे हैं। फ्लिपकार्ट के मुताबिक पद्मिनी कंपनी की महत्वपूर्ण मीटिंग्स में भी सीईओ की तरह भाग लेंगी। सीईओ बनने के लिए एंप्लॉयीज को एक ऐप्लिकेशन भेजनी है, जिसमें यह बताना है कि, उन्हें क्यों सीईओ बनाना है और ऐप्लिकेशंस को एक पैनल स्टडी कर, फिर उसे कल्याण के पास आगे बढ़ा देगा।