April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

बंद पड़ी लाइब्रेरी को खुलवाने के लिए कमेटी सदस्य मिले जिलाधीश से

E9 News, जालंधर (सुमेश शर्मा) पिछले लम्बे समय से जिला लाइब्रेरी बचाओ संघर्ष कमेटी , होशियारपुर की जिला लाइब्रेरी को दोबारा खुलवाने के लिए अलग अलग सरकारी अधिकारियों को मिलते आ रहे हैं | पिछली 23-02-2017 को डी.पी.आई.(क) से जारी हुए पत्र, जिस में प्रिंसिपल, सरकारी कालेज, होशियारपुर को जिला लाइब्रेरी में किसी कर्मचारी की ड्यटी लगाने के निर्देश दिए गये थे तथा साथ में जिलाध्यक्ष होशियारपुर को जिला लाइब्रेरी में चौकीदार का प्रबंध करने के लिए कहा गया था | उस पत्र पर बनती कार्यवाही और नये नियुक्त जिलाध्यक्ष को बंद पड़ी जिला लाइब्रेरी की जानकारी देने के लिए कमेटी के सदस्य डी.सी. को मिले | मिलने के बाद आयुष ने बताया की डिप्टी कमिश्नर साहिब ने भी लाइब्रेरी में अपनी ज्यादा रूचि दिखाई और साथ ही सरकारी दफ्तरों में दर्जा चार के कर्मचारियो की कमी भी दर्शायी गयी | इसके बावजूद उनकी ओर से उच्च शिक्षा विभाग से जल्दी बात करके इस समस्या का हल निकालने की बात कही गयी | इस मोके पर अभिजित राहल, मोहित डोगरा, मुकुल शर्मा , कमलजीत सैदो आदि उपस्थित रहे |