November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

बलाहर में राष्ट्रीय सम्मेलन का हिस्सा बने देश भर के विद्वान

E9 News,परागपुर (अारूश शर्मा ,अाशू) : हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा परागपुर के बलाहर स्थित राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के वेद ब्यास परिसर में शनिवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का आरंभ किया गया। इसमें देश भर के कई राज्यों से आए संस्कृत के विद्वानों ने वेद संगोष्ठी, व्याकरण संगोष्ठी, कवि सम्मेलन, साहित्य संगोष्ठी, वेदांत संगोष्ठी, दर्शन, ज्योतिष संगोष्ठी व शिक्षा शास्त्र संगोष्ठी में भाग लिया। दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भोपाल से संस्कृत के विद्वान प्रो. आजाद मिश्र ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर प्राचार्य प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे ने की। हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डा. मस्त राम शर्मा ने सम्मेलन में आए विद्वानों को सम्मानित किया। इस दौरान डा. मस्त राम शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान का शुभारंभ यहां तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री नारायण चंद पराशर ने किया था। यह संस्थान प्रदेश में संस्कृत का प्रचार-प्रसार कर रहा है। मस्त राम के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पुरोहित का कार्य करने वाले लोगों के लिए छह महीने का पाठयक्रम निर्धारित करने का आदेश दिया गया है, जिसमें उन्हें कर्मकांड व ज्योतिष विषय पढ़ाया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र से बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे स्वामी विदेह योगी ने वेदों व मंत्रों की वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर देश भर के विभिन्न राज्यों से आए संस्कृत के कई विद्वान उपस्थित रहे।