November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

बस्तर में हुए माओवादी हमले में शामिल थी रमन सरकार: कांग्रेस

E9 News, छत्तीसगढ़ः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक भूपेश बघेल ने प्रदेश की रमन सिंह सरकार पर आरोप लगाया है कि 2013 में बस्तर में हुए माओवादी हमले में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं समेत 28 लोगों की मौत में वो शामिल थी. भूपेश बघेल ने कहा, “बस्तर के झीरम में कांग्रेस नेताओं पर माओवादी हमले से पहले सरकार ने करोड़ों रुपए भिजवाए थे, इस बात की पक्की सूचना मेरे पास है. अगर सरकार इस मामले की सीबीआई जांच करवाए तो मैं सारे सबूत पेश करने के लिये तैयार हूं.” लेकिन रमन सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है, “अगर भूपेश बघेल के पास सबूत हैं तो वे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को शपथ पत्र दें, जो इस मामले की जांच कर रही है. ”
रमन सिंह ने आगे कहा, “भूपेश बघेल हिम्मत दिखाएं. कांग्रेस की एनआईए के सामने एक पर्ची देने तक की हिम्मत नहीं है.” राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा ने भी कहा, “अगर भूपेश बघेल के पास झीरम घाटी घटना के संबंध में कोई भी सबूत है तो वे उसे एनआईए के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं. एनआईए उस साक्ष्य के आधार पर दूसरा पूरक चालान न्यायालय में प्रस्तुत कर सकती है.”