
E9 News, बरनाला (नेहा) बरनाला के गांव घूनसा के नजदीक एक ऑबिट बस और सैंट्रो कार में भयानक टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार ऑबिट बस बठिंडा से बरनाला की तरफ आ रही थी तभी रास्ते में सैंट्रो कार के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे तक उड गए। मरने वालों में से 2 पंच जगा सिंह (55), हरदेव सिंह, सरपंच सुखजीत सिंह (45), बहादुर सिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक जगतार सिंह को इलाज के लिए डीएमसी रेफर कर दिया गया है। मृतकों की लाश को बड़ी मशक्कत के साथ कार से बाहर निकाला गया। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही