
E9 News, बटाला (ब्यूरो) आज बटाला एस.एस.पी दीपक हिलोरी के दिशा निर्देश पर एस.पी हैड कुवार्टर दिलबाग सिंह कि अहयश्ता में बटाला के जगह-जगह में नाका लगाकर मनचलो का मनोबल नीचे किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रैफिक बटाला इचार्ज मनजीत सिंह ने बताया कि इस हफते में करीब 90 बुलेट जो कि पटाके मारते थे और साथ में नकाब पोश जिनकी कागज पत्र कंपलीट नही थी उनका चलान काटा गया तथा मोटरसाईकल बाऊंड किया गया जब की दैनिक हिन्दी मिलाप टीम शहर के आगे कोने पर बड़ी तो आगे बटाला बस स्टैड ईचार्ज अनिल पवार गांधी चौक पर अपने पुलिस पार्टी सहित नाका लगकर वाहनो कि चैकिग की और उनके कागज देखे जो कि अपने मुंह पर नकाब लगा कर वाहन चला रहे थे उनके कागज और पहचान पत्र देखने के बाद जब कागज मिले तो नकाब न लगा कर वाहन ना चलाने कि हिदायत देकर छोड़ दिया जबकि बुलेट चालक जो कि पटाखा मारते थे उनकी मोटर साईकिल के चलान काटे और थाना में बन्द जबकि यह बताते हुए चले कि कुछ अफसर अपनी डयूटी को डयूटी समझकर निभाते है। कुछ पुलिस अधिकारी सिफारशों पर पटाखे मारने वाले बुलेट को वार्निग देते हुए छोडते हुए दिखाई दिए । जब हमारे संवाददाता ने एस.पी हैडकवार्टर दिलबाग सिंह से बातचीत की गई तो उन्होने कहा कि बटाला की अमन शान्ति को किसी माहौल में बिगडने नहीं देंगे जो माहौल बिगाडने की कोशिश करेंगे उसके मनसूबो में कामयाब किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। शररती तत्वों पर नकेल कसने के लिए बटाला पुलिस को पूरा आर्डर दे दिया गया है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही