
E9 News, ढाकाः बांग्लादेश में कमांडो ने आतंकियों के छिपने के स्थान को घेरकर कार्रवाई शुरू कर दी है. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने सिलहेट शहर में स्थित पांच मंजिला इमारत को घेरा लेकिन 30 घंटे की घेराबंदी के बावजूद उसमें से आतंकियों को बाहर निकाल पाने में सफलता नहीं मिली। इस दौरान सुरक्षा बलों ने इमारत में रहने वाले 78 अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। आतंकियों के कब्जे वाली इस इमारत में अभी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। खतरा यह भी है कि आतंकी उन्हें अपनी ढाल बना सकते हैं। सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि सिलहट स्थित इन्फेंट्री डिवीजन के जनरल ऑफीसर कमांडिंग मेजर जनरल अनवारुल मोमेन के नेतृत्व में कमांडो दस्ते ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ऑपरेशन ट्विलाइट के नाम से यह कार्रवाई शनिवार प्रातः नौ बजे शुरू हुई। इससे पहले लाउडस्पीकर से जब आतंकियों को बाहर निकलने के लिए कहा गया तो उन्होंने अल्लाह-हो-अकबर का नारा लगाते हुए बाहर निकलने से इन्कार कर दिया। बांग्लादेश के आतंकवाद निरोधी विभाग के प्रमुख मुनीरुल इस्लाम ने बताया है कि आतंकी संगठन जेएमबी (जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश) सरगना मूसा के अपने कुछ साथियों के साथ इस इमारत में छिपे होने की सूचना है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत