
E9 News नई दिल्ली: बाइक से स्टंट दिखाने के दौरान बाइक दूसरी बाइस से टक्कर लगने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक युवक अपनी बाइक के साथ स्टंट कर रहा था। यह दुर्घटना रविवार को कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया के पास हुई है। 20 वर्षीय रमन को दुर्घटना के तुरंत बाद रॉकलैंड अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दक्षिणी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि रमन बाइक सवारों के एक समूह का हिस्सा था, जो स्टंट कर रहे थे। इसी दौरान रमन की बजाज डोमिनार, एक ह्योसंग बाइक से टकरा गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा कि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवारी कर रहे चार्ल्स ब्रायन और प्रदीप नायर को भी गहरी चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि मृतक रमन ड्राफ्टसमैन (नक्शानवीस) का कोर्स कर रहा था और पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र में रहता था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि 22 वर्षीय चार्ल्स ब्रायन गुरुग्राम में मानव संसाधन प्रबंधक के पद पर है, जबकि प्रदीप नायर दक्षिणपुरी में काम करता है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका