
E9 News, करतारपुरः निकटवर्ती गांव काहलवां के धार्मिक स्थान में लगे मेले में मनियारी-खिलौनों का सामान बेचने की फड़ी लगाने जा रहे कपूरथला निवासी पुरषोत्तम व उसके पुत्र गुलशन कुमार को रविवार सुबह हमीरा के नजदीक तीन लुटेरों ने तेजधार हथियार से जख्मी करके उससे मोबाइल और 300 रुपए छीन लिए और फरार हो गए। थाना सुभानपुर के प्रभारी जतिंद्रपाल सिंह ने बताया कि गुलशन कुमार ने हमीरा के नजदीक उक्त लुटेरों से रास्ता पूछने के लिए आटो रुकवाया था जिस दौरान लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही