
E9 News Solan, (Kirti Kaushal): कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से किसानों के चेहरे खिल उठे है खेतों को मानों बारिश होने की वजह से जैसे संजीवनी मिल गई हो | खेत अब नमी से भरपूर नज़र आ रहे है और यही कारण है कि अब सभी किसान खेतों में जुट गए है किसानों का मानना है की बारिश की होने की वजह से उन्हें उम्मीद है की इस बार उनकी फसल बम्पर फसल होगी और उन्हें अच्चा मुनाफ़ा देगी | किसानों की माने तो वह अब हो रही बारिश को खेतों के लिए वरदान मान रहे है | उन्होंने कहा कि हिमाचल का किसान ज्यादातर फसलों की तराई के लिए बारिश पर निर्भर करता है और बारिश अच्छी होने की वजह से उनके खेतों को प्रचुर मात्रा में पानी मिल गया है इसलिए सभी किसान खुश है |
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी