April 24, 2025

E9 News

Search for the Truth

बार एसोसिएशन और शिक्षा क्रांति संगठन ने कोर्ट परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

E9 News, सोलन (कीर्ति कौशल) बार एसोसिएशन और शिक्षा क्रान्ति संगठन ने कोर्ट परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया | जिसमे सभी ने मिल कर कोर्ट परिसर में फैली गंदगी को साफ़ किया और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपील की | आप को बता दें की शिक्षा क्रान्ति पिछले कई वर्षों से शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रयत्नशील है और वह चाहते है कि सोलन शहर को साफ़ सुन्दर बनाने के लिए शहर में और सफाई कर्मियों की भर्ती करनी चाहिए | उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वह शहर को सुंदर बनाने का बीड़ा उठाएं और परिसर को साफ़ रखें | अधिक जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि वह चाहते है कि शहर तभी सुंदर रह सकता है जब लोग उसे साफ़ रखने में प्रशासन का सहयोग दें साथ ही उन्होंने कहा की कोर्ट परिसर में कूड़ेदान होते हुए भी लोग उसका इस्तेमाल नहीं करते है लेकिन अगर हम कूड़ा फैलाने वाले को अगर टोकते है और उसे जागरूक करते है तो गंदगी से निजात मिल सकती है |