
E9 News, सारणः जिले के तरैया थाना क्षेत्र के नेवाड़ी गांव नशे में धुत एक युवक ने बीती रात अपनी पत्नी की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी, वहीं अपने तीन बच्चों को बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में ले जाया गया है। वहीं, घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक नेवाड़ी के रहने वाले संजय शर्मा ने अपनी पत्नी प्रेमा देवी और पुत्र विशाल, उम्र 14 वर्ष और बेटी अंजू, उम्र 9 वर्ष के साथ अपने बेटे इंद्रजीत को धारदार हथियार से काट कर घायल कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में पत्नी की मौत हो गयी, वहीं बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के विरोध में तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 को ग्रामीणों ने जाम कर दिया है। ग्रामीण गुस्से में हैं और इस घटना के विरोध में सड़क जाम किया है। वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर एसपी पहुंच चुके हैं और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास चल रहा है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत