
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) बिहार के मुंगेर जिला के कासिम बाजार और नया रामनगर थाना की सीमा पर स्थित हेरु दियारा गांव में आज एक वकील की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। कासिम बाजार थाना अध्यक्ष बालकिशोर यादव ने बताया कि मृतक वकील का नाम जलधर यादव है जो कि जिला व्यवहार न्यायालय में वकालत किया करते थे। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिला व्यवहार न्यायालय में वकालत के बाद जलधर यादव 45 साल अपने घर पहुंचने पर एक मुवक्किल के तौर पर उनसे मिलने उनके घर पहुंचे हमलावर ने उनपर दो गोली चलायी। जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए. बालकिशोर ने बताया कि गंभीर रुप से जख्मी जलधर यादव को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका