November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

बीजेपी नेता ने कोतवाल पर लगाया चांटा मारने का आरोप, कार्यकर्ताओं का हंगामा

E9 News, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीजेपी पदाधिकारी ने कोतवाल पर सरेआम चांटा मारने का आरोप लगाया है। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर कोतवाल पोसीराम शर्मा पर कार्रवाई करने की मांग की है। आरोप है कि होली पर दो अन्य लोगों के साथ एक बाइक पर जा रहे बीजेपी के एक पदाधिकारी को कोतवाल ने किसी बात पर चांटा जड़ दिया। पुलिस के मुताबिक बाइक पर तीन सवारियों को देखकर रोकने के निर्देश हैं लेकिन कोतवाल पर लगे थप्पड़ के आरोप की जांच होगी। पुलिस जांच की बात कह रही है लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता कोतवाल को हटाने से कम पर राजी नहीं है। कल कार्यकर्ताओं ने रोड पर जाम भी लगा दिया था। पुलिस ने जाम तो खुलवा दिया लेकिन प्रदर्शन अभी थमा नहीं है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। यूपी में जल्द ही बीजेपी की नई सरकार शपथ लेने जा रही है। एसपी की सरकार पर गुंडे और माफियाओं को शह देने का आरोप था। बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया था कि पिछली सरकार में थाने एसपी के कार्यालय बन गए थे।