
E9 News, बेंगलुरुः बेंगलुरु टेस्ट भारत ने 75 रनों से जीत लिया है। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 112 रनों पर आल आउट हो गई। दूसरी पारी में आर. अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। अश्विन ने 41 रन देकर 6 विकेट झटके। बता दें कि पुणे में पहला मैच टीम इंडिया 333 रनों से हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 6 विकेट मात्र 11 रनों के अंतर पर खोए। चार मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है.दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले लोकल ब्वॉय लोकेश राहुल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 188 रनों का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने 110रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। उमेश यादव को 2 और ईशांत शर्मा को एक विकेट मिला है। 22 के स्कोर पर मैट रेनशॉ (5 रन) को ईशांत शर्मा ने विकेटकीपर साहा के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। डेविड वॉर्नर (17 रन) को आर. अश्विन ने एलबीडब्ल्यू कर दूसरा झटका दिया। कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श 25 रन जोड़ पाए थे कि ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। उमेश यादव ने शॉन (9 रन) को एलबीडब्ल्यू कर दिया। 74 के स्कोर पर स्मिथ (28 रन) को भी उन्होंने एलबीडब्ल्यू किया। 101 के स्कोर पर अश्विन ने मिशेल मार्श (13 रन) को करुण नायर के हाथों कैच कराया। जबकि इसी स्कोर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया। मैथ्यू वेड (0) को विकेटकीपर साहा ने लपका। चायकाल के बाद अश्विन ने मिशेल स्टार्क (1 रन ) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिराया। रवींद्र जडेजा ने स्टीव ओकीफे (2 रन) को बोल्ड कर कंगारुओं को आठवां झटका दिया। अंतिम दो विकेट भी अश्विन के नाम रहे।
लंच से पहले टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 274 रनों पर सिमट गयी। जोस हेजलवुड ने 67 रन देकर 6 विकेट चटकाए। जबकि मिशेल स्टार्क और स्टीव ओकीफे ने 2-2 झटके दिए। चौथे दिन भारत ने 213/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था, लेकिन विराट ब्रिगेड और 61 रन ही जोड़ पाई। हेजलवुड और स्टार्क ने चौथे दिन सुबह भारत को जबरदस्त झटके दिए। पहले मिशेल स्टार्क ने 238 के स्कोर पर पारी के 85वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर भारत को मुश्किल में डाला। 11वीं फिफ्टी पूरी करने वाले अजिंक्य रहाणे (52 रन) को उन्होंने एलबीडब्ल्यू किया। जबकि करुण नायर (0) को उन्होंने बोल्ड किया। रहाणे और पुजारा के बीच पांचवें विकेट के लिए 118 रन बने। इसके बाद 242 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा ( 92 रन) भी चलते बने। उन्हें हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। 246 के स्कोर पर हेजलवुड ने आर. अश्विन को आउट किया। 258 के स्कोर पर उमेश यादव (1 रन) भी हेजलवुड के शिकार हुए। 274 स्कोर पर आखिरी विकेट के रूप में ईशांत शर्मा (6 रन) को ओकीफे ने आउट किया।
सोमवार को 237/6 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 276 रन पर सिमट गई। रवींद्र जडेजा (6/63) ने अपने करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 87 रनों की बेशकीमती बढ़त मिल गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे। चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट जीत कर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत