
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) बेंगलुरू में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है। नगर पालिका सदस्य की मंगलवार सुबह बेंगलुरु में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। किथागनहल्ली वासु नाम के नेता बेंगलुरु की बोम्मासांद्रा नगरपालिका से जुड़े हुए थे। जिस समय बीजेपी नेता पर हमला हुआ तब वो सुबह के समय टहलने निकले थे। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत