April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

बेंगलुर में अज्ञात हमालवरों ने की बीजेपी नेता की हत्या

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) बेंगलुरू में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है। नगर पालिका सदस्य की मंगलवार सुबह बेंगलुरु में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। किथागनहल्ली वासु नाम के नेता बेंगलुरु की बोम्मासांद्रा नगरपालिका से जुड़े हुए थे। जिस समय बीजेपी नेता पर हमला हुआ तब वो सुबह के समय टहलने निकले थे। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।