
E9 News, लखनऊ: राजधानी में बेखौफ बदमाशों ने देर रात राजधानी के महानगर इलाके में डॉ. रवि देव की क्लीनिक पर धावा बोल दिया। इस दौरान बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर पांच लाख रुपयों से भरी तिजोरी व 40 हजार रुपये लूट ले गए। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला महानगर के सेक्टर-सी में स्थित न्यूरो सर्जन डॉ. रवि देव की क्लीनिक का है। जहां, बदमाशों ने देर रात धावा बोला। इस दौरान बदमाशों ने चौकीदार रामवृक्ष पर असलहा तानकर जान से मारने की धमकी देते हुए बंधक बनाया। इसके बाद ताला तोड़कर क्लीनिक में घुसे। बदमाशों ने डॉ. देव के कक्ष में रखी पांच लाख रुपयों से भरी तिजोरी उठाई। इसके साथ दवाओं की रेक में रखे 40 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाशों ने रामवृक्ष के हाथ पैर बांधकर उसे क्लीनिक में डाल दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले। बदमाशों के भाग जाने बाद रामवृक्ष ने किसी तरह खुद को आजाद कर शोर मचाया और डॉ. देव को फोन किया। डॉ. देव क्लीनिक पर पहुंचे और पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही ट्रांसगोमती क्षेत्र के एएसपी और महानगर थाना क्षेत्र के सीओ व एसओ ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस ने चोरी के दौरान हमले का केस दर्ज करके बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा किया है। वहीं, डॉ. देव ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एएसपी से नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि बदमाश चौकीदार को बंधक बनाकर पैसों से भरी तिजोरी ले उड़े और गश्त करने का दावा करने वाली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। उन्होंने बताया कि क्लीनिक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों का चेहरा नजर आया है।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला