
E9 News, मुरादाबादः यूपी में अवैध बूचड़खानों पर योगी सरकार सख्त है। पूरे राज्य में बूचड़खाने बंद किए जा रहे हैं। सरकार के इस फैसले से सिर्फ मीट कारोबारी ही नहीं बल्कि आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने फंक्शन में भी बीफ का इस्तेमाल करने की परमिशन देने से इनकार कर दिया है। दरअसल पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद में एक परिवार में सगाई का फंक्शन है। पार्टी के लिए खाने में बीफ बनना था। इसके लिए मौजूदा हालात को देखते हुए परिवार ने पुलिस से बीफ के इस्तेमाल की परमिशन मांगी। आरोप है कि पुलिस ने उस परिवार को बीफ इस्तेमाल करने की परिमशन देने से इनकार कर दिया। परिवार ने बाकायदा लिखित रूप में पुलिस से इस बाबत इजाजत देने की अपील की थी. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।
परमिशन मांगने वाले सरफराज ने कहा है कि उन्होंने बेटी की सगाई के फंक्शन में बीफ के इस्तेमाल की परमिशन मांगी थी। सरफराज का दावा है कि उन्हें इसके मना कर दिया गया। उनका दावा है कि फंक्शन में सिर्फ चिकन मीट इस्तेमाल करनी की ही इजाजत दी गई। बता दें यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद से ही अवैध बूचड़खानों को बंद किया जा रहा है। साथ ही मीट दुकानों पर ही अलग अलग इलाकों में कार्रवाई की जा रही है। योगी सरकार के इस फैसले के विरोध में मीट कारोबारियों ने आज से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला