April 6, 2025

E9 News

Search for the Truth

बेटी-पत्नी को छोड़ लौट रहा बुजुर्ग हादसे का शिकार

E9 News, नादौन (रवि शर्मा) बेटी और पत्नी को बस स्टैंड छोड़ा और खुद दुनिया छोड़ दी। यह दर्दनाक हादसा नादौन के इंद्रपाल चौक पर पेश आया है। दिल दहला देने वाले इस मामले में हर कोई गमगीन है। बहरहाल, नादौन बस स्टैंड के साथ लगते इंद्रपाल चौक पर रविवार सुबह ट्रक तले कुचल कर 65 साल के बुजुर्ग भगत राम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भगत राम अपनी स्कूटी (एचपी 55 डी 1902) पर सवार होकर पत्नी फूलां देवी और बेटी को बस स्टैंड पर छोड़ने आया था। पत्नी और बेटी को बस स्टैंड पर छोड़ने के बाद वापस घर जा रहा था कि इंद्रपाल चौक पर सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। इंद्रपाल चौक पर ट्रक  (एचपी 19 बी 4739) जो हमीरपुर की ओर जा रहा था भगत राम ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पिछले टायर के नीचे सिर आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बौद्ध ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।