
E9 News, लखनऊ (प्रभु दत्त त्रिपाठी) यूपी की जनता को योगी आदित्यनाथ से बहुत उम्मीदे हैं। पूरे यूपी की हालत विकास के क्षेत्रों में काफी पिछड़ी हुई है। कई जिलों में ना तो सडक़ें बनी हैं और ना ही गलियों की हालत भी बेहतर है। शहरों में बिजली मिल जाती है, वहीं हजारों गांव ऐसे हैं, जहां पर बिजली अभी तक पहुंच से दूर है। इसमें मुख्य रूप से हरदोई, अकबरपुर, शाहजहांपुर, एटा, मैनपुरी, ललितपुर, औराया, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महराजगंज, पडरौना जैसे जिलों की हालत में बहुत पिछड़ा हुआ है। इन जिलों में रोजगार की समस्या भी बहुत बड़ी है। शिक्षित युवा वर्ग जॉब के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं। इस ओर भी योगी को ध्यान होगा। राज्य में प्राथमिक और इंटरमीडिएट की शिक्षा की हालत बद से बदतर है। कहीं भवन नहीं है तो कहीं टीचरों की कमी है। इसे भी सुधारना योगी के लिए चुऩौती है। योगी के सीएम बनाने के बाद से मुसलिम समुदायों में दहशत का वातावरण बना हुआ है। मुसलिम समुदायों में भय यह सताने लगा है कि उन लोगों का भविष्य क्या बनेगा। एेसे में अब देखना यह होगा कि योगी आदित्यनाथ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे या नहीं।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला