
E9 News पटना: बेलछी लूटकांड मामले में पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम रजनीश बताया जा रहा है। पुलिस ने इसके पास से तीन पिस्टल और एक बाइक भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात एसएसपी को सूचना मिली थी कि बेलछी लूटकांड के आरोपी अपने साथियों के साथ बाढ़ में है। एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे। वहीं, पुलिस लूटकांड के मुख्य आरोपी रजनीश को गिरफ्तार करने में सफल रही।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका