November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

बैचवाइज हो जेबीटी भर्ती

E9 News, नगरोटा : टीजीटी, एलटी व शास्त्री आदि की तरह जेबीटी की भर्ती भी बैचवाइज आधार पर की जानी चाहिए। यह मांग बेरोजगार टेट पास जेबीटी प्रशिक्षुओं ने उठाई है। शनिवार को जेबीटी संघ के प्रदेशाध्यक्ष जीएस बेदी की अध्यक्षता में बेरोजगार टेट पास जेबीटी प्रशिक्षुओं की बैठक में नगरोटा सूरियां में हुई। इस दौरान जेबीटी प्रशिक्षुओं ने बताया कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र से 50 फीसदी भर्तियां बैचवाइज आधार पर की जाती हैं, जबकि जेबीटी की तैनाती टेट मैरिट के आधार पर की जा रही है। उन्होंने मांग की कि टीजीटी, एलटी, शास्त्री व पीईटी की तरह जेबीटी भर्ती भी 50 फीसदी बैचवाइज आधार पर की जाए। जेबीटी संघ के प्रदेशाध्यक्ष जीएस बेदी ने कहा कि सरकार को जेबीटी प्रशिक्षुओं की मांग पर जल्द कर्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि प्रशिक्षित जेबीटी प्रशिक्षुआें की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि संगठन शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार से जेबीटी भर्ती को बैचवाइज आधार पर करवाने की मांग करेगा। इस दौरान हरबंस, सीमा, सुभाष, अमित शर्मा, प्रदीप सिंह, विवेक, विजय कुमार, कुलदेव, प्रवीण, निशा, सतपाल, कृष्ण, सपना, सोहेल, शिवानी व संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।