
E9 News, जालंधर (रमेश गाबा) आज स्थानीय बस्ती बावा खेल के कबीर विहार मोहल्ला, चूना भट्टी रोड पर शराब के ठेके को लेकर मोहल्ला निवासियों ने उग्र प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर नरेंद्र वर्मा पवन शर्मा बिल्ला, विनीत तथा मोहल्ले के लोग भारी मात्रा में एकत्रित हुए। पुलिस ने मौके पर आकर शराब ठेकेदार को वहां से सामान सहित वापिस भिजवाया।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही