
E9 News, जालंधर (सुमेश शर्मा) शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर आज भगत सिंह चौक जालंधर में ब्लड एसोसिएशन की तरफ से 26वां खून दान कैंप लगाया गया। जिसमें शहर की सभी ब्लड डोनेशन सोसाइटियों ने हिस्सा लिया। इस मौके लोगों ने राजनीतिक, धार्मिक सभी बंधनों को भूल कर खून दान किया और अपने आस-पास स्वच्छता रखने का संकल्प लिया। इतना ही नहीं लोगों ने आगे भी ऐसे आयोजनों के लिए बड़ी संख्या में अपना योगदान देने का आश्वासन दिया। खून दान करने आए व्यक्तियों को सोसाइटी की तरफ से प्रशंसा पत्र जारी किए गए जिससे वह किसी भी समय 6 महीने में आवश्यकता पड़ने पर ब्लड बैंक से खून ले सकेंगे।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही