
क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी आज कल जालंधर में अपने परिवार के साथ अपना समय बिता रहे हैं और जल्द ही आई पी एल में व्यस्त होने वाले हैं . आज जालंधर में एक कार्यक्रम के दौरान भज्जी ने पंजाब में आने वाली नई सरकार को शुभकामनाएँ दी . इस मौके पर उन्होंने सरकार को नसीहत भी दी की अगर काम नहीं करोगे तो कोई और करेगा . उन्होंने कहा की पंजाब कई समस्याओं से जूझ रहा है . उनके अनुसार पंजाब में सरकार को शिक्षा ,नशा ,रोजगार ,सफाई और ख़ास तौर पर खेती की तरफ ज्यादा ध्यान देना होगा . पंजाब इन्ही समस्याओं के चलते पीछे चल रहा है क्योंकि अगर पंजाब में युवाओं के पास रोजगार हो तो युवा नशा करना बंद कर देंगे . अपने उपर फिल्म बनाए जाने पर उन्होंने कहा की अगर उनके ऊपर फिल्म बनायी जाए तो वोह चाहेंगे की उनका किरदार रणबीर सिंह निभाएं क्योंकि रणबीर सिंह भी उनकी तरह बिंदास हैं .
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही