
E9 News भोपाल: सिंधिया परिवार पर मुख्यमंत्री के बयान देने के बाद सिंधिया परिवार को राष्ट्रीय शर्म का विषय बताने वाले हितेश वाजपेयी ने दावा किया था कि एमपीसीए (मप्र क्रिकेट एसोसिएशन) का अध्यक्ष बनवाने में मुख्यमंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद की थी। वाजपेयी के बयान पर भाजपा ने चुप्पी साध ली है, तो आप ने इस मुद्दे को पकड़ लिया है और प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस पर मिलीभगत से जनता को लूटने का आरोप लगाया है। हितेश वाजयेपी के बयान को लेकर आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि एकबार फिर भाजपा कांग्रेस का गठबंधन जनता के सामने बेनकाब हुआ है। राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त भाजपा के हितेश वाजयेपी खुद शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की सांठगांठ की बात कर रहे हैं। स्पष्ट है भाजपा, कांग्रेस एक साथ है। यह पहला मौका नहीं है, जब भाजपा-कांग्रेस का गठबंधन जनता के बीच बेनकाब हुआ है। व्यापमं घोटाले में दोनों पार्टी के नेता शामिल थे। लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी ने सभी लोकसभा सीटों पर चुनावी सभा की थी। सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के लोकसभा क्षेत्र को छोड़ दिया गया था। जनता अब इनके गठबंधन को समझ चुकी है। 2018 में भाजपा और कांग्रेस को जनता सबक सिखाएगी।
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून