December 3, 2024

E9 News

Search for the Truth

भाजपा के मुख्यमंत्री उड़ा रहे हाथी :लालू

E9 News, पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन का प्रतीक चिन्ह (लोगो) ‘उड़ता हाथी’ पर मुख्यमंत्री रघुवर दास पर व्यंग्य करते हुए कहा कि अब तो भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री हाथी भी उड़ाने लगे हैं। यादव ने माइक्रो ब्लीगिंग साइट ट्विटर पर व्यंगात्मक अंदाज में कहा कि देखिये, भाजपा के मुख्मयंत्री कैसे हाथी उड़ा रहा है। हा हा हा..पकड़ो रे भाई, पकड़ो कहीं ये हाथी उड़ कर सीमा पार न चला जाये। मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह का मतलब नहीं पता, लोगो बना दिया। उल्लेखनीय है कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘मोमेंटम झारखंड’ के दौरान राज्य सरकार और 210 कंपनियों के बीच निवेश के लिए करार हुआ है। इनमें राज्य में अस्पताल खोलने से लेकर विश्वविद्यालय खोलने के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है। वहीं सीमेंट प्लांट, एलपीजी रिफिलिंग, विद्युत संयंत्र, सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए भी करार हुए हैं। लगभग 3.10 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए करार हुआ है।