
E9 News देहरादून: उत्तराखंड भाजपा ने आज आरोप लगाया कि हरीश रावत के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्व सरकार ने बिजली खरीद समझौतों में कुछ गैस आधारित संयंत्रों को फायदा पहुंचाया था। जिसके चलते अब राज्य में बिजली दरों में बढ़ोत्तरी करने की नौबत आ गई। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पूर्व सरकार ने कोशीपुर में गैस बिजली संयंत्रों के साथ (35 साल के लिए) बिजली खरीदने के लिए 4.70 रुपए प्रति यूनिट पर समझौता किया था, जबकि इसका मूल्य केवल 2.74 रुपए प्रति यूनिट था। इसके चलते सरकारी खजाने को प्रति माह 50 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कम से कम एक हजार करोड़ रुपए का ‘बिजली घोटाला’ है।’’
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है