
E9 News लंदन: पश्चिमी लंदन में हीथ्रो हवाईअड्डे के निकट पिछले साल नवंबर में जिस भारतीय मूल की महिला का शव बरामद किया गया था उसकी बलात्कार के बाद हत्या की गई थी। इस मामले में लातविया मूल के नागरिक वादिम्स रसकूल्स को गिरफ्तार किया गया था। प्रदीप कौर के लापता होने की रिपोर्ट उनके एक रिश्तेदार ने 17 अक्टूबर, 2017 को दर्ज कराई गई थी। इस मामले में लातविया मूल के नागरिक वादिम्स रसकूल्स को गिरफ्तार किया गया था। इस सप्ताह प्रदीप कौर की हत्या की सुनवाई ओल्ड बैले अदालत में शुरू हुई जहां ज्यूरी को बताया कि रसकल्स पर यौन हमला किया और फिर उनकी हत्या कर दी। इस बात के भी सबूत हैं कि प्रदीप कौर ने हमले के दौरान जद्दोजहद किया।
More Stories
आतंकी हमलों के चलते जर्मनी ने बुर्के पर लगाया प्रतिबंध
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 90 दिन अभी और रहेगा नजरबंद
कभी भी किसी भी वक्त छिड़ सकता है युद्ध, जापान पहुंचा फ्रांस का लड़ाकू जहाज