December 4, 2024

E9 News

Search for the Truth

भारतीय वायुसेना का मानव रहित विमान लक्ष्य दुर्घटनाग्रस्त

E9 News, भुवनेश्वर: भारतीय वायुसेना का मानवरहित विमान (यूएवी) शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान बलियापाल प्रखंड के चंदामुही गांव के एक खेत में जा गिरा. हालांकि, हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की काेई खबर नहीं है. घटना के बाद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है. डीआरडीओ के सूत्रों के मुताबिक, अाशंका है कि तकनीकी खामी की वजह से विमान का संतुलन बिगड़ गया होगा और यह जमीन पर आ गिरा. स्थानीय लोगों का कहना है कि खेतों में काम करते समय उन्हें जोर की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने खेत में एक विमान काे गिरा देखा.