
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley delivering the 28th I.B. Centenary Endowment Lecture 2015, in New Delhi on December 23, 2015.
E9 News. नयी दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल कहा कि भारत को अगले पांच वर्षाें में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 40 लाख करोड़ रुपये अर्थात 646 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत है और इसमें न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनबीडी) जैसे बहुस्तरीय वित्तीय संगठनों के लिए बहुत संभावनायें है।
श्री जेटली ने ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका के संगठन ब्रिक्स द्वारा वर्ष 2015 में शुरू किये गये एनबीडी यहां चल रही तीन दिवसीय दूसरी वार्षिक बैठक में कहा कि भारत को इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारी निवेश की जरूरत है। उनमें से 70 फीसदी निवेश पावर, सड़क और शहरी बुनियादी क्षेत्रों के लिए चाहिए।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका