November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

भारी बारिश से 200 से ज्यादा भेंड—बकरियों की मौत

E9 News देहरादून: केदारघाटी के भरतोली बुग्याल में ओलावृष्टि से 2OO बकरियों और भेड़ की मौत हो गई है। जबकि 50 से अधिक बकरियां लापता हैं। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने पशुपालन और राजस्व विभाग को नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिये हैं। दरअसल, तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण रामपुर से करीब दो किमी ऊपर भरतोली बुग्याल में केदारघाटी के विभन्न गांवों के 19 पशुपालकों की 200 से अधिक बकरियां एवं भेड़ मर गई हैं। घटना के जानकारी, मिलने पर ग्रामीण बुग्याल पहुंचे और मृत बकरियों की खोज करने लगे। काफी खोज के बाद 200 बकरियां मारी अवस्था में मिलीं, जबकि अभी भी 50 से अधिक बकरियां नहीं मिल पाई हैं। ओलावृष्टि से 19 पशुपालकों की बकरियां मरी हैं, जिसमें चार पशुपालकों की बीस और नौ पशुपालकों की दस से अधिक बकरियां हैं। इधर, केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने बकरियों की मौत पर दुख जताया और चिकित्सकों की टीम को मौके पर भेजा है।