April 9, 2025

E9 News

Search for the Truth

भोजपुर में पुलिस हिरासत में मौत पर बवाल, भीड़ ने थाना फूंका

E9 News, आराः बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा में आक्रोशित भीड़ ने थाने में आग लगा दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत से नाराज लोगों ने थाने में आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ किया। जानकारी के अनुसार मृतक राज मिस्‍त्री था और उसका नाम राम सजन उर्फ़ था। ग्रामीणों का आरोप है कि राज मिस्त्री की मौत पुलिस पिटाई के कारण हुआ है। मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और थाने पर हमला कर दिया। भीड़ ने थाने में खड़ी पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया और थाने में जमकर तोड़फोड़ किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल भी हो गए। घटना की जानकारी मिलने का बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति है।