
SAHIBGANJ, APR 6 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi with Jharkhand Governor Draupadi Murmu,Chief Minister Raghubar Das and Union Minister for Road Transport & Highways and Shipping Nitin Gadkari at a function to inaugurate various projects, at Sahibganj, Jharkhand on Thursday.UNI PHOTO-53U
E9 News साहेबगंज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार एवं कालेधन के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प दुहराते हुए आज कहा कि गरीबों को लूटने वालों को उनका पैसा लौटाना पड़ेगा। श्री मोदी ने झारखंड के साहेबगंज में गंगा नदी पर फोर लेन पुल का शिलान्यास, 311 किलोमीटर लंबे गोविन्दपुर-जामताड़ा-दुमका-साहेबगंज हाईवे का लोकार्पण, साहेबगंज में गंगा नदी पर बंदरगाह का शिलान्यास, साहेबगंज जिला न्यायालय परिसर में 90 किलो वाट एवं सदर अस्पताल साहेबगंज में 70 किलोवाट सौर ऊर्जा यूनिट का लोकार्पण समेत अन्य कार्यक्रमों का लोकापर्ण रिपीट लोकापर्ण करते हुये कहा, “भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी और जिन्होंने गरीबों को लूटा है उन्हें उनका पैसा लौटाना पड़ेगा। इसके लिये एक के बाद एक कदम उठाता रहूंगा।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका