
E9 News, मंडी (ठाकुर) शहर में शनिवार को आवारा कुत्ते का आतंक रहा। लावारिस कुत्ते ने लगभग 13 लोगों को काट लिया। समखेतर बाजार में लगभग तीन घंटे तक कुत्ते का खौफ रहा। घायलों का उपचार जोनल अस्पताल मंडी में किया गया। कुत्ते द्वारा काटी गई स्थानीय निवासी पुष्पलता ने कहा कि जब वह सुबह लगभग 10 बजे समखेतर के पास जा रहे थे तो एक लावारिस कुत्ता उसकी तरफ झपट पड़ा और उसे काट खाया। इसके बाद कुत्ते ने वहां से जा रहे अन्य राहगीरों को काट कर लहूलुहान कर दिया। कुत्ते ने समखेतर से लेकर यूली पुल तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काटा। इसके बाद स्थानीय युवकों व नगर परिषद के कर्मचारियों ने कुत्ते को काबू में लिया और उसे पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया।
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी