November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

मणिपुर में नरेंद्र मोदी करेंगे बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित

E9 News, नई दिल्ली: मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इम्फाल में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मणिपुर में बीजेपी का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है। बीजेपी इस चुनाव में भी किसी CM कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है। पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही राज्य में मुख्य रूप से दो ध्रुवीय मुकाबला माना जा रहा है। वैसे, प्रदेश में कुछ छोटे दल भी ऐक्टिव हैं। मणिपुर में 60 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव 4 और 8 मार्च को होने हैं। वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी।मणिपुर में पीएम मोदी के चुनावी रैली से पहले राजधानी इम्फाल में शुक्रवार को पुलिस ने एक ग्रेनेड बम बरामद किया था। वहीं दूसरी तरफ उग्रवादियों ने भी मोदी के मणिपुर दौरे का विरोध करते हुए पूरे राज्य में बंद का ऐलान किया है। उग्रवादी संगठनों के समूह को-कॉम का कहना है कि बंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इम्फाल छोड़ने तक ये बंद प्रभावी रहेगा।