December 3, 2024

E9 News

Search for the Truth

मध्य प्रदेश पुलिस का आरोप- ट्रैफिक तोड़ने पर लगाया जुर्माना तो बीजेपी नेता के परिवार ने सरेआम की पिटाई

E9 News, भोपाल (ब्यूरो) : यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में अपने दो रिश्तेदारों पर लगाये गये जुर्माने से बौखलाए स्थानीय भाजपा नेता के परिवार के सदस्यों ने एक सिपाही की यहां जमकर सरेआम सड़क पर पिटाई कर दी। गुना पुलिस थाना प्रभारी विवेक अस्थाना ने रविवार (23 अप्रैल) को यहां बताया कि घटना के बाद पुलिस ने ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारी पर हमला करने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना 21 अप्रैल को उस वक्त हुई, जब पुलिस दल पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर पुलिस महानिरीक्षक के दिशानिर्देश पर हेलमेट न लगाने वालों पर चालान कार्रवाई कर रहा था। अस्थाना ने बताया कि इसी दौरान पुलिस दल ने दो लड़कियों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न लगाने पर चालान कार्रवाई के लिए रोका। उन्होंने कहा कि ये दोनों लड़कियां भाजपा जनपद अध्यक्ष शोभा रघुवंशी की रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा कि इन लड़कियों ने अपने परिजनों को अपने ऊपर हो रही चालान कार्रवाई की सूचना मोबाइल से दी और कुछ देर बाद ही शोभा के पति राजीव रघुवंशी सहित करीब आधा दर्जन लोग गाड़ियों पर सवार होकर मौके पर आ गये। वहां ड्यूटी पर तैनात आरक्षक आशुतोष तिवारी के साथ पहले बहस हुई और फिर यह बहस धक्कामुक्की में बदल गई। अस्थाना ने कहा, ‘‘इसके बाद उन्होंने तिवारी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गए।’’ घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात आरक्षक की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। थाना प्रभारी अस्थाना ने बताया कि आरक्षक को पीटने के मामले में इस समूह के दो सदस्यों जितेंद्र एवं राहुल को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के अलावा, राजीव रघुवंशी एवं अन्य को एफआईआर में नामजद आरोपी बनाया गया है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। वहीं, दूसरी ओर राजीव रघुवंशी ने कहा, ‘‘हमारे परिवार ने पुलिस आरक्षक को नहीं मारा। उल्टा पुलिस ने हमारी लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया और जब राहुल मौके पर गया, तो पुलिस ने उसके साथ भी बुरा व्यवहार किया।’’ रघुवंशी ने कहा, ‘‘पुलिस वाले के दुर्व्यवहार से आक्रोशित होकर वहां इकट्ठे हुए लोगों ने उसे पीटा।’’