April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

मनाली के होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

E9 News,मनाली (कीर्ति कौशल) मनाली में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस को शिकायत मिली थी कि देहव्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर मोलभाव करने के बाद सभी को रंगे हाथ धर दबोचा।डीएसपी शिव चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पांच महिलाओं में एक महिला दलाल भी शामिल है। सभी प्रवासी महिलाएं दिल्ली, मुंबई, दार्जलिंग और नेपाल की बताई जा रही हैं। सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। देह व्यापार के आरोप में पकड़ी गई महिलाओं को कोर्ट में पेश करने के लिए तैयारी की जा रही है। एसडीएम मनाली हेमराज बेरवा ने बताया कि मनाली कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस हर तरह के गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगा।