
E9 News, कोच्चिः मलयालम फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर दीपन का सोमवार को निधन हो गया। दीपन (47) लंबे समय से लिवर सिरोसिस और किडनी खराब होने की समस्या से पीड़ित थे और कोच्ची के एक प्राइवेट अस्पताल में पिछले 15 दिनों से इलाज करवा रहे थे। रविवार रात को उनकी तबियत ज़्यादा खराब हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपन के पार्थिव शरीर को आज तिरुवनंतपुरम ले जाया जाएगा जहाँ मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार होगा। दीपन ने बतौर डायरेक्टर 7 फिल्में डायरेक्ट की है जिसमें डी कंपनी, हीरो और लीडर शामिल है। उनकी आखरी फिल्म सत्या, अब तक रिलीज़ नहीं हुई है। इस फिल्म में जयराम और रोम लीड रोल में है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत