April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

महबूबा मुफ्ती ने अली अकेडमी बांदीपुरा के स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढाने के लिए दस लाख रूपये प्रदान किये हैं

 

E9 News, श्रीनगर (साजिद मुनिवर्दी)  : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती जो जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स काउन्सिल की प्रधान भी  हैं के दिशा निर्देशों काउन्सिल ने अली अकेडमी बांदीपुरा के स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढाने के लिए दस लाख रूपये प्रदान किये हैं . इसके बारे में बताते हुए स्पोर्ट्स काउन्सिल के सेक्ट्री वाहिद उर रहमान ने बताया की ये सब उन्होंने अन्तेर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चेम्पियन ताजामुल इस्लाम की गुजारिश पर किया है .इसके साथ ही उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्द है की खेल को अधिक से अधिक बदावा मिले . इसके अलावा अभी बांदीपुरा में इनडोर स्टेडियम बनाने की बात पर भी विचार किया जा रहा है