
E9 News, महोबाः यूपी के महोबा के पास देर रात एक ट्रेन हादसा हुआ है। महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक- इसमें कम से कम 8 यात्रियों के घायल होने की खबर है। मध्य प्रदेश जबलपुर से हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन आ रही ट्रेन के बेपटरी हुए डिब्बों में 4 एसी, एक स्लीपर, 2 जनरल और एक SLR बोगी शामिल है। ये हादसा रात करीब 2 बजे महोबा और कुलपहर स्टेशन के बीच हुआ। हादसे के बाद मौके पर बचाव दल को भेज दिया गया और राहत और बचाव का काम शुरू हो गया है। हादसे के बाद इलाहाबाद-झांसी रूट प्रभावित हुआ है, जिसके बाद कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। चश्मदीदों की माने तो हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन रेलवे अथॉरिटी ने किसी के भी हताहत होने की खबर से इनकार किया है। खबरों की मानें तो इस हादसे के पीछे असमाजिक तत्वों का हाथ हो सकता है हालांकि इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत