April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

मायावती ने अपने छोटे भाई आनन्द कुमार को बनाया बसपा उपाध्यक्ष

New Delhi - Former chief minister of Uttar Pradesh and Bahujan Samajwadi Party chief Mayawati at her residence during a press conference in New Delhi on Sunday, 17 August 2014. (Photo by ARIJIT SEN . DNA)

E9 News लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने अपने छोटे भाई आनन्द कुमार को आज पार्टी का उपाध्यक्ष बनाते हुए अपनी अनुपस्थिति में उन्हें सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए अधिकृत कर दिया। सुश्री मायावती ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यह घोषणा की। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि आनन्द कुमार नि:स्वार्थ भावना से काम करते हुए पार्टी को आगे बढाएंगे। उनका कहना था कि मेरे भाई ने अपने परिवार के साथ बसपा संस्थापक कांशीराम की खूब सेवा की है। उसके अन्दर बहुजन समाज को आगे बढाने की ललक है, इसलिए उसे यह जिम्मेदारी दी गयी है।