April 16, 2025

E9 News

Search for the Truth

मार्क जुकरबर्ग दूसरी बार पिता बनने को तैयार, फिर से जताई बेटी की उम्मीद

E9 News, नई दिल्लीः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान गर्भवती हैं। जुकरबर्ग ने गुरुवार को बताया कि वह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। इस जोड़े के पहले से एक बेटी है। जिसका जन्म 2015 में हुआ था। जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी गर्भवती हैं तो उन्होंने उम्मीद जताई कि बेटी पैदा हो। उन्होंने कहा, ‘हम लोग अपने जीवन में महिलाओं की वजह से ही बेहतर इंसान बन पाते हैं। हम इस नए बच्चे के जन्म लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’ जुकरबर्ग ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि मैक्स के होने के कठिन अनुभव के बाद, उन्हें यकीन नहीं था कि वे फिर से एक और बच्चे के बारे में सोचेंगे। जब उन्हें पहले पता चला कि प्रिसिला फिर से गर्भवती थी, तो जुकरबर्ग की पहली उम्मीद यही थी कि बच्चा स्वस्थ हो। उसके बाद अनकी अगली आशा यह थी कि यह एक लड़की होगी। उन्होंने यह लिखा है कि मैक्स और उनका नया बच्चा एक दूसरे के साथ खुश रहेंगे। जुकरबर्ग ने इससे पहले कहा था कि वह दुविधा में रहते हैं कि इंटरनेट की दुनिया में बच्चों को किस तरह से पाला जाए।