
E9 News, मुंबई (ब्यूरो) जुहू बीच घूमने गया 16 साल का एक किशोर समुद्र में फंस गया. उसे फंसा देख लोग उसे बचाने की जगह मजे से मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. शाहिद हाईटाइड की वजह से लहरों में फंस गया. लहरें उसे बीच समुद्र में खींच ले गई. वह पानी से हाथ निकाल कर बचाने की गुहार लगा रहा था, लेकिन उसे बचाने की जगह बीच पर खड़े लोग मोबाइल से उसका वीडियो बनाते रहे. उसके साथ घूमने आए दादा ने अपनी जान की परवाह किए बिना समुद्र में छलांग लगा दी लेकिन वह भी सिर्फ दो मीटर तक ही पानी में जा सके. 30 मिनट तक समुद्र की लहरों के बीच संघर्ष करता हुआ युवक आखिरकार हार गया और उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक उसे तैरना नहीं आता था. पानी में फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लाइफ गार्ड के जवानों ने किसी तरह उसके शव को पानी से निकाला. शाहिद की मौत के बाद उनके घर पर मातम पसरा है. उनके परिजन आरोप लगा रहे हैं कि, जिस दौरान यह दुर्घटना हुई बीच पर लाइफ गार्ड, बीएमसी के कर्मचारी और जुहू बीच की पर्यटन पुलिस के लोग भी मौजूद थे लेकिन कोई उन्हें बचाने के लिए नहीं आया.
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे