April 17, 2025

E9 News

Search for the Truth

मुख्यमंत्री बनते ही कैप्टन का फरमान

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमनिंदर सिंह ने आज मुख्यामंत्री का ओहदा सँभालते ही पहले फैसले में सर्वेश कौशल को प्रदेश के मुख्या सेक्ट्री के पद से हटा दिया है . उनकी जगह कारन अवतार सिंह को प्रदेश का मुख्य सेक्ट्री बनाय गया है . करन अवतार सिंह १९८४ बैच के आई ऐ एस अफसर हैं .इसी  तरह अतुल नंदा को एडवोकेट जनरल का ओहदा दिया गया है .