April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

‘मुझे काम पर भेजो, वर्ना अगली बार नहीं आऊंगा’ : जस्टिस कर्णन

E9 News, नयी दिल्ली (ब्यूरो) अवमानना मामले का सामना कर रहे कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सी एस कर्णन आज उच्चतम न्यायालय में व्यक्तिगत तौर पर पेश हुए और काम पर वापस भेजने की मांग की, जिसे शीर्ष अदालत ने ठुकरा दिया। संविधान पीठ ने न्यायमूर्ति कर्णन को चार सप्ताह के भीतर इस मामले में लिखित जवाब देने का निर्देश भी दिया। व्यक्तिगत तौर पर अब तक पेश नहीं होने के कारण जस्टिस कर्णन के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।