
E9 News रामनाथपुरम: तमिलनाडु के रामनाथपुर में थोंडी के निकट कोदिमंगई गांव में कल रात मुठभेड़ में लूट,हत्या और उगाही के कई मामलों में वांछित एक हिस्ट्रीशीटर मारा गया। पुलिस ने आज बताया कि पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अपराधी गोविंदन मारा गया। गोविंदन एक पुलिस उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल पर हमला करने के बाद भागने का प्रयास कर रहा था और आत्मरक्षा में उपनिरीक्षक की गोलीबारी में वह मारा गया।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत